List of Trains Cancelled Due To Fog 2017-2018
Ministry of Railways Announces Cancellation/Partial Cancellation/Diversion/Frequency Reduction of Trains For The Forthcoming Foggy Season 2017-2018.
This Will Be Done With Effect From 1st December 2017 to 13th February 2018.
In order to manage the train operations in upcoming foggy season 2017-18, Ministry of Railways has devised a detailed plan for cancellation & frequency reduction etc. of trains traversing through fog affected area. The Cancellation, Partial Cancellation Reduction in Frequency and Diversion of trains mentioned in the list (given below) will be done with effect from 1st December 2017 to 13th February 2018.
The advanced cancellation etc., is being done, so that, passengers may plan their journeys accordingly. In case of cancellation etc., full refund of fare will be given to the affected passengers. The passengers are advised to check the status of the train before undertaking their journey. The status of these trains will also be communicated to the passengers on their respective registered mobile numbers.
During the fog, the visibility becomes very low and trains have to run on a highly-restricted speed to ensure safety of the passengers which leads to considerable delays in the movement of trains.
The status of these trains will be monitored periodically keeping in view the intensity of fog and decisions to restore some of the trains may be taken, as and when operationally feasible.
Source: PIB
Eastern Railway Cancellation and Partial Cancellation of Trains Due to Foggy Weather 2017-2018
South Eastern Railway Cancellation of Trains Due to Foggy Weather 2017-2018
West Central Railway Cancellation and Partial Cancellation of Trains Due to Foggy Weather 2017-2018
North Eastern Railway Cancellation and Partial Cancellation of Trains Due to Foggy Weather 2017-2018
घने कोहरे एवं खराब मौसम से उत्पन्न परिचालनिक कठिनाइयों के कारण रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, आवृत्ति में कमी, मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक निरस्तीकरण 01 दिसम्बर,2017 से 13 फरवरी,2018 तक करने का निर्णय लिया है।
पूर्ण निरस्तीकरण –
– 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस, 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12179 लखनऊ जं0-आगरा कैण्ट एक्सप्रेस, 12180 आगरा कैण्ट-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस, 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 01 दिसम्बर, 2017 से 13 फरवरी, 2018 तक तथा 12583 लखनऊ जं0-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस 01 दिसम्बर, 2017 से 11 फरवरी, 2018 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 02 दिसम्बर, 2017 से 12 फरवरी, 2018 तक निरस्त रहेगी ।
आंशिक निरस्तीकरण –
– 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2017 से 13 फरवरी,2018 तक लखनऊ स्टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा वहीं से ओरिजिनेट होगी ।
आवृत्ति में कमी-
– 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस, 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2017 से 13 फरवरी,2018 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी।
– 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2017 से 13 फरवरी,2018 तक प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
– 15203 बरौनी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस, 12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी एक्सप्रेस, 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2017 से 13 फरवरी,2018 तक प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।
– 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस, 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 15011 लखनऊ जं0-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2017 से 13 फरवरी,2018 तक प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी।
– 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2017 से 13 फरवरी,2018 तक प्रत्येक सोमवार को निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– 13237 पटना-कोटा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 02 दिसम्बर,2017 से 13 फरवरी,2018 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– 13238 कोटा-पटना त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2017 से 11 फरवरी,2018 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन) 01 दिसम्बर,2017 से 12 फरवरी,2018 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन) 02 दिसम्बर,2017 से 10 फरवरी,2018 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
Leave a Reply